डबवाली (सुरेश जोरासिया)। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली ने जबरन वसुली करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी रवि उर्फ मोटा पुत्र बिलु राम निवासी कालांवाली को काबू कर आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन , घड़ी व नगद राशि बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है ।
इस बारे में विस्तारपुर्वक प्रभारी थाना औंढा उप नि. रामफल ने बताया कि दिनाकं 27.11.2024 को चन्द्रभान पुत्र देशराज गांव औढा कि शिकायत पर कि उसने कृष्णा मैडिकल स्टोर मॉडल टाऊन कालांवाली में नजदीक रोहतक होस्पीटल के पास दुकान की हुई है । आरोपी रवि उर्फ मोटा द्वारा उससे जबरन वसुली करने व जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी रवि उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
आरोपी के खिलाफ निम्न मुकदमे दर्ज हैं-
1.FIR NO.223/24 U/S 323,324,325,326,34,506 IPC PS KALANWLI
2.FIR NO.122/21 U/S 147,148,149,323,452,506 IPC PS KALANWLI
3.FIR NO.152/23 U/S 34,392,420,467,468,471 IPC PS KALANWLI
4.FIR NO.34/24 U/S 25(1)a Arms Act PS KALANWLI
5.FIR NO.29/23 U/S 147,148,149,323,325,341,379B PS KALANWLI
6.FIR NO.258/24 U/S 21B NDPS Act PS KALANWLI
7.FIR NO.219 /21 U/S 323,324,34 IPC PS KALANWLI
8.FIR NO.402/24 U/S 308(2),351(2) BNS PS KALANWLI
छायाचित्र अभियुक्त के साथ सीआईए स्टाफ