महाकुंभ में भीषण आग: सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, 18 शिविर जलकर राख

इरशाद अहमद/ आबिद हुसैन खबर मार्निंग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को भीषण आग लगने से 18 शिविर जलकर राख हो गए। आग पांटून पुल-12 के पास अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में लगी। टेंट में रखे एलपीजी सिलेंडरों में एक-एक कर विस्फोट होने से आग तेजी से फैली, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।  

दमकल और राहत कार्य: आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। 

इलाके में सुरक्षा और तैयारियां: शास्त्री ब्रिज के नीचे आग की घटना के बाद राहत कार्य तेज कर दिया गया। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और प्रभावित इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।  

महाकुंभ में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post