दिल्ली दंगों पर बनी देश की पहली सिंगल टेक फिल्म विवादों के चक्रव्यूह में घिरी
संजीव कुमार झा
नई दिल्ली के प्लाजा पीवीआर में आज अपनी रिलीज से पहले ही जबरदस्त विवादों में घिर चुकी *फिल्म 2020* दिल्ली को प्रमोट करने फिल्म के निर्माता देवेंद्र मालवीय और फिल्म के प्रमुख कलाकार मीडिया से बात कर ही रहे थे कि इसी बीच उन्हें उनके साथ आए एडवोकेट ने खबर दी कि दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की है। इस खबर पर निर्माता निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने कहा कि पता नहीं क्यों बिना फिल्म देखे शरजील इमाम और अभिषेक मनु सिंघवी परेशान हैं।
बुलंद इरादों और अपने बढ़ाए कदम से जरा भी विचलित न होते हुए देवेंद्र ने कहा, हमें अभी कोर्ट से कोई सूचना नहीं मिली है। हम कानून का सम्मान करते हैं और कानून के दायरे में रहते हुए तय करेंगे कि फिल्म अपनी पहले से तय तारीख पर ही रिलीज हो सके।
इस प्रेस वार्ता में निर्माता देवेंद्र के साथ आए अनुभवी फिल्म और टीवी एक्टर समर जयसिंह भी आए। देश की पहली सिंगल शॉट फिल्म में काम करने के अनुभव को मीडिया से शेयर किया। समर कहते हैं, इस फिल्म में काम करने का अनुभव मेरे लिए ही नहीं सभी कलाकारों के लिए बिल्कुल नया था। सिंगल शॉट तकनीक में एक्टर को रिटेक का मौका नहीं मिलता, सो मैंने ही नहीं, इस फिल्म के सभी कलाकारों ने बेहद मेहनत की। समर कहते हैं, मुझे हैरानी होती है कि इस फिल्म को अभी किसी ने भी नहीं देखा। 24 जनवरी को फिल्म का सिर्फ 3 मिनिट का ट्रेलर जारी किया और इसे देखते ही देश के नामी एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने फिल्म के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया उनका बयान देखिए कि वह हमारी इस फिल्म को देश की एकता और अखंडता के सबसे बड़ा खतरा बता रहे हैं। इन लोगों को नहीं मालूम कि फिल्म बनाने में मेकर और एक्टर से लेकर यूनिट के अनेक लोगों की कितनी मेहनत होती है। ये लोग ऐसी सच को उजागर करने वाली फिल्म के मेकर का उत्साह बढ़ाने के बजाय उनका हौसला खत्म करने में लग जाते हैं।
समर जयसिंह कहते हैं, अभी हम लोगों को पता लगा कि दिल्ली हाइकोर्ट में दिल्ली दंगों के एक आरोपी ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर कर दी है। यह फिल्म के मेकर और हम सबके लिए दुखद है। समर कहते हैं, सच की हमेशा जीत होती है, सो हमारी भी होगी और फिल्म दर्शको के सम्मुख होगी।
निर्माता- निर्देशक देवेंद्र मालवीय कहते हैं, मैंने करीब चार साल तक इस प्रोजेक्ट पर मेहनत की। बिना किसी बाहरी मदद अपनी फैमिली के सहयोग से बेहद महंगे प्रोजेक्ट को पूरा किया। अब जब हम फिल्म
रिलीज करने की प्लानिंग में लगे हैं, तो कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जो इस फिल्म को रोकने में लग गई हैं। वे लोग नहीं चाहते कि 24 फरवरी 2020 के उस दिन का वह काला सच जब दिल्ली दंगों की आग ने झुलसी हुई थी 53 बेकसूर नागरिको की जान इन दंगों के भेंट चढ़ गई और यह सब उस वक्त हो रहा था, जब अमेरिका के प्रेसीडेंट आए हुए थे ।
अपनी भावनाओं को कंट्रोल करते हुए देवेंद्र . मालवीय कहते हैं, “इतने खौफनाक दिल दहला देने वाले दंगों और आगजनी की घटनाओं को जिस तरह से हमने सिंगल शॉट तकनीक में शूट किया, वह हम सबके लिए जबरदस्त चुनौती रहा। मेरी यह फ़िल्म इस बात का सबूत है कि अगर आप अपना टारगेट हासिल करने चाहे तो उसे कोई नहीं रोक सकता। इस फिल्म में हमने अपने पड़ोसी देशों पाक और बांग्ला देश में हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा और देश में रह रहे विस्थापित हिंदुओं की दुर्दशा को पेश किया है। हमने पूरी रिसर्च के बाद फिल्म में दिखाया कि इन देशों में हिंदू लड़कियों के साथ रेप , और धर्मांतरण की घटनाएं होती हैं।
बता दे, इस फिल्म के निर्माता- निर्देशक संगीतकार देवेंद्र मालवीय ने अपना फिल्मी सफर मुंबई में एक अभिनेता के रूप में शुरू हुआ। कुछ अरसे बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्टी में अपनी अलग पहचान बनाने का फैसला किया और इस प्रोजेक्ट में लग गए।
जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर आ रही *दिल्ली 2020* फिल्म में जाने माने एक्टर ब्रिजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, भूपेश सिंह, चेतन शर्मा और आकाश अरोरा जैसे कई मझे हुए युवा और अनुभवी कलाकार नजर आएंगे।