मौनी अमावस्या पर पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे स्काउटर्स

प्रयागराज से इरशाद अहमद/आबिद हुसैन की ख़ास रिपोर्ट

प्रयागराज महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग देश-विदेश से पधारे करोड़ो श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचे। स्नान पर्व के दृष्टिगत भारत स्काउट एंड गाइड के प्रदेशिक मुख्यालय से सेक्टर 06 से सम्पूर्ण 25 सेक्टरों में भारत स्काउट एंड गाइड के रोवर और रेंजर्स द्वारा ड्यूटी दी जा रही है।  जिसकी मॉनिटरिंग मेला नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह द्वारा की जा रही है।

 महापर्व पर माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में ड्यूटी प्वाइंट रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग, प्रयागराज संगम, झूंसी पुल, चुंगी, बैरहना पुल, बेला कछार एक, बेला कछार दो, नेहरू पार्क, दुर्जनपुर, रहिमापुर, सरस्वती गेट, सरस्वती हाइटेक, लेप्रोसी, लक्ष्मी द्वार, रूद्राक्ष चौराहा, आई कुंभ चौराहा, नागवासुकी तिराहा इत्यादि पर 25-25 रोवर और रेंजर्स द्वारा कड़ी निगरानी, मेहनत, लगन, निष्ठा एवं विनम्रता की भाव से ड्यूटी की गई।  उप नोडल मेला अधिकारी कमलेश द्विवेदी ने बताया कि स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी पर बने रहेंगे। 

जिला नोडल डॉ आकांक्षा केशरी, जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत, डी ओ सी गाइड गायत्री यादव के निर्देशन में सुरेन्द्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, राजीव रंजन पटेल, इरशाद अहमद, पंकज कुमार मिश्र, प्रिया कक्कड़, दर्शी श्रीवास्तव, शशि सोनकर, मीरा सिंह, आकांक्षा कुशवाहा, गीता वर्मा, गरिमा सिंह, प्रियंका, पूनम, बृजेश यादव, सावित्री यादव, अवधेश यादव सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post