Hapur news: बच्चे ही आने वाले कल का उज्ज्वल भविष्य हैं : हसीन अहमद

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। निशा जन शिक्षा संस्था एनजीओ 60 फुटा समर गार्डन मेरठ की और से सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर हसीन अहमद सैफी ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुऐ सभी अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ायें क्योंकि यह बच्चे ही हमारे आने वाले कल के भारत का उज्वल भविष्य है। जहां हमें पढ़ने के लिए पहले विदेशों में जाना पड़ता था आज ऐसा नहीं है आज विश्व के हर एक कोने से शिक्षा हासिल करने के लिए विदेशी छात्र हमारे देश में आते हैं ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि व गर्व की बात है इस मोके पर सम्मानित करने वालों में रहे।  

निशा जन शिक्षा संस्था की प्रिंसिपल मुसर्रत सैफी, मारूफ सैफी, तैसुम सैफी, इमरान सैफी, मोo फरहान, महताब, पप्पू आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post