शमशाद अली खबर मार्निंग
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवार कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मामले की जानकारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता हादसे का शिकार हुए शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव के आवास पर पहुंचे और दुख प्रकट किया।
मामला सोमवार की देर रात का है जब शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव मोइनुद्दीन उर्फ मइनुद्दीन बाइक पर सवार होकर पुरानी चुंगी की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह आवास विकास कॉलोनी के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही अनियंत्रित कार की चपेट में आने से वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने शहर सचिव को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मोइनुद्दीन लंबे समय से पार्टी से जुड़े थे जिनकी मौत की सूचना पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उनके घर पहुंचे और अपने-अपने श्रद्धासुमन व्यक्त किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।