हापुड़ (Khabar Morning संवाददाता)। परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा सेल, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने अवगत कराया गया है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गयी है।
हाल ही में हुई राज्य सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार "सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु समस्त जिला में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य है।" उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प पर "No Helmet No Fuel" का स्लोगन / बैनर लगवाने तथा दो पहिया वाहनों से पेट्रोल लेने आने वाले व्यक्तियों को अनिर्वाय रूप से हेल्मेट पहनने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
पेट्रोल पम्प स्वामियो को निर्देश दिये गए है कि किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेंगा, जिसके चालक व सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हों।