हापुड़ (Khabar Morning संवाददाता)। नगर कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया है। उनका कहना है कि अपराध पर निरंकुश लगाना बेहद जरूरी है। इस मामले में तनिक भी कोताही नहीं बरती जाएगी।
विनय निवासी पंजाबी बस्ती गली नंबर पांच थाना आनंद पर्वत दिल्ली पर 25, थाना देहात से फरार चल रहे गुल्लू उर्फ शिवांश निवासी जरौठी रोड पर 25 व विक्की उर्फ कबूतर उर्फ सुशांत निवासी मोहल्ला अनुज विहार पर 25, थाना सिंभावली से गोवध अधिनियम में फरार चल रहे फराहिम निवासी गांव ढक्का जिला अमरोहा हाल पता ओखला दिल्ली पर 25 व सोनी व सुमैया निवासी अठसैनी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
एसपी ने आरोपियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। वहीं, आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। नव वर्ष में क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना ही विभाग की प्राथमिकता है।