Hapur news: किसान क्रांति मोर्चे के आह्वान पर किसान सेना ने दिया धरना

 शमशाद अली खबर मार्निंग

हापुड़। जनपद मेरठ के दौराला में किसान क्रांति मोर्चे के आह्वान पर किसान सेना के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। हापुड़ के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता धरने पर पहुंचे। 

धरने में किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मोहम्मद मुरसलीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार त्यागी, ब्लॉक का अध्यक्ष पुरकाजी वीरेंद्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष इंसाफ त्यागी, जिला उपाध्यक्ष इकबाल पुंडीर,  तहसील अध्यक्ष सदर अनीस अंसारी, ठाकुर अंकित कुशवाहा, गौरव यादव, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आरिफ अली, मेरठ मंडल अध्यक्ष और बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 किसानों की मांग थी कुछ किसान दूसरे संगठन के मेरठ एसएसपी को ज्ञापन देने जा रहे थे जिनके साथ टोल प्लाजा दौराला पर टोल कर्मियों ने धक्का-मुक्की और किसानों को पुलिस ने फैसले के बहाने बुलाकर 22-23 किसानों को अरेस्ट कर लिया। अपने अलीगढ़ के साथियों के साथ धरने पर पहुंचे राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन किसानों की बात मानता है तो ठीक है अन्यथा किसान सेना के पदाधिकारी लखनऊ जाकर अपनी मांगें रखेंगे।  

जिस पर तत्काल किसान क्रांति मोर्चे ने प्रेस वार्ताकार बैठक बुलाई और दौराला थाने पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों क्षेत्र अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 17 आदमी अभी तुरंत छोड़ दिए गए हैं और बाकी जो चार-पांच लोग हैं उनको भी छोड़ दिया जाएगा, जो आज तक नहीं छोड़े गए थे। आज थाने पर धरना देकर पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि हमारे आदमियों को सभी धाराएं हटाकर धरना स्थल पर हमारे बीच में लाया जाए नहीं तो धरना बराबर चलता रहेगा। इस पर पुलिस प्रशासन ने पांच आदमियों की कमेटी को बुलाकर किसानों पर लगे सभी मुकदमे वापस कर दिए और टोल कर्मियों के खिलाफ तहरीर ले ली गई है। वीडियो के आधार पर मुकदमा कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post