Hapur news: भैंस की टक्कर लगने पर हुआ था पथराव

हापुड़ (Khabar Morning संवाददाता)। कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा में रविवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान मारपीट और जमकर पथराव हुआ। सूचना पर एसएसआई हरि कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान चार महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार जदीद चौकी से 200 मीटर की दूरी पर स्थित मोहल्ला मजीदपुरा निवासी साहिल रविवार की रात अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में पहुंचने पर मोहल्ला निवासी इदरीश की भैंस ने साहिल को टक्कर मार दी जिसके बाद साहिल और इदरीश की कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए जिसने मार पिटाई का रूप ले लिया। 

इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। पथराव के दौरान दोनों पक्षों की चार महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। पथराव की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

इस दौरान साहिल, अलीमुद्दीन, फिरोज, सलमान, सलीमुद्दीन, हुस्नबानो, इदरीश, युसूफ, जानू, आशिया, छोटे खान व नजमा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post