हापुड़ । थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह खेत में एक शव मिलने से सनसनी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नए हाईवे और पुराने हाईवे को जोड़ने वाले अल्लीपुर मार्ग पर भट्टे के पास सोमवार की सुबह ग्रामीण जब खेत पर जा रहे थे। उनकी नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर व हाथ पर चोट के निशान है।
सोमवार की सुबह अमित कुमार पुत्र ब्रह्मपाल सिंह त्यागी निवासी गांव उपेड़ा जब अपने आलू के खेत पर पहुंचे तो उनकी नजर शव पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने 112 डायल कर पीआरवी को सूचना दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु कुमार, हेड कांस्टेबल चालक ललित कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह, क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।