आरजी रेजिडेंसी सेक्टर 120 में बसंत पंचमी पर्व पर हुआ भव्य आयोजन

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । आरजी रेजिडेंसी सेक्टर 120 में बसंत पंचमी के अवसर पर हवन सरस्वती पूजन एवं बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चित्रकला का विषय स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तथा पर्यावरण संरक्षण था। 

डॉ मुनीश प्रकाश अग्रवाल के संयोजन मे तथा शिव अवस्थी, डॉ गुंजन, रागिनी रोहतगी, और तूलिका के निर्देशन में पहले हवन और सरस्वती पूजन किया गया जिसमें कुमारी नेहल, वान्या, विमर्श, गौरी आदि बच्चों ने सहभागिता की। इसके पश्चात शिशु वर्ग, बाल वर्ग और बड़ी आयु के तीन समूह में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 प्रतियोगिता में देवयानी, चार्वी, अनया, आद्विक, आदिति अग्रवाल, शिवांशी आदि 75 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पश्चात कुमारी दृष्टि वैश्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुनीश प्रकाश अग्रवाल ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बसंत ऋतु के आगमन से शिशिर ऋतु के शीतकाल की ठिठुर न जकड़न और शिथिलता से मुक्ति मिलती है।

 ऋतुराज बसंत में सर्वत्र आनंद और उल्लास का वातावरण हो जाता है। प्रकृति पुष्पित पल्लवित और सुगंधित होकर जन-जन में स्फूर्ति चेतना और नवीन ऊर्जा का संचार करती है। कार्यक्रम के अंत में कुमारी देवयानी ने प्रेरणा गीत और कुमारी दृष्टि ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम प्रस्तुत किया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।  कार्यक्रम में डॉ मीरा रावत, अर्चना वैश्य, रजनी अग्रवाल, अशोक बिंदलिश, गौरव भटनागर, ह्रिषिकेश भावे, करण भाटिया, हरीश जी, बीबी गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, अनिल जैन, राम नारायण मोगे, प्रमोद चौहान आदि गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाज सेवी प्रवीण कुमार ने की और कार्यक्रम का सफल संचालन रामकिशन अग्रवाल ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post