नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, दर्जनों घायल

Khabar Morning संवाददाता

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं।  

शनिवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन खड़ी थी, जिसमें सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के विलंब से चलने के कारण उनके यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। इस दौरान प्रयागराज ट्रेन के अन्य यात्रियों की भीड़ बढ़ती गई, जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर और प्लेटफॉर्म 14 व 15 के आसपास अफरा-तफरी मच गई।  

स्थिति बिगड़ने पर कई यात्री गिर पड़े और भीड़ में फंस गए। भगदड़ के कारण लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए, जिससे कई लोगों की जान चली गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है।  

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि कुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान संयम बनाए रखें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सावधानी बरतें। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post