नवयुवक संघर्ष समिति मामूरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर मनाया बसंत उत्सव

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा ।  बसंत पंचमी के पर्व पर नवयुवक संघर्ष समिति मामूरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर धूमधाम से विधि विधान के साथ मां सरस्वती का पूजन और यज्ञ किया। मां सरस्वती पूजन समारोह समिति के अध्यक्ष प्रिंस राडो ने बताया की बहुत वर्षों से सरस्वती पूजन का आयोजन मामूरा में गली नंबर सात में होता रहा हैl 

समिति ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन पूरे विधि विधान से करती है और मां सरस्वती से प्रार्थना करती है कि हम सभी को ज्ञान दें, जगत का कल्याण करेंl 

इस आयोजन को सफल करने में अरविंद, राजू , शंकर, अमित, जीतू, रविंद्र गुप्ता, करण, सुनील और गोविंद इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post