Hapur news: बच्चे के कत्ल के मामले में बसेड़ा पहुंची किसान सेना

हापुड़ (Khabar Morning संवाददाता)। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार जी की अगुआई में संगठन के पदाधिकारी बसेड़ा थाना छप्पार पर पहुंचे जहां 7 साल के बच्चे का कत्ल कर दिया गया है। वहां के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को  फोन किया। 

जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन को फोन किया और पदाधिकारी को लेकर बसेड़ा पहुंचे बच्चों के जनाजे में शरीक हुए उनके घर वालों से मुलाकात की उसके बाद चौकी बसेड़ा पर बैठकर थाना अध्यक्ष विकास यादव व सीओ सदर राजू कुमार साहू से बातचीत की पुलिस ने 24 घंटे का आश्वासन दिया की 24 घंटे के अंदर कैस खोल दिया जाएगा  और जल्दी मुल्जिम को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 

दीवान महेश कुमार नाम है उसने  वहां बदतमीजी की है उसको लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। 

वहां पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पँवार, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इसरार त्यागी, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, आबिद हुसैन जिलाध्यक्ष हापुड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिल कसाना, जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन, ग्राम संरक्षक अखिल, तैयब हसन, रणवीर सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर सहारनपुर, मनोज चौधरी जिला महासचिव ,

प्रवीण चौधरी जिला सचिव, अंकुर ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अकिल ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद सरिता चौधरी, जलेदा जिया उल हक ब्लॉक उपाध्यक्ष पुरकाजी समेत सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post