प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा मे मां सरस्वती का प्रकटोत्सव तथा बसंत पंचमी कार्यक्रम हवन पूजन के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के अधिकांश भैया/बहिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुंचेI इस अवसर पर आचार्या बहिन मीरा ने भैया/ बहनों को आज के कार्यक्रम से जुड़ी मां सरस्वती का प्रकटोत्सव, बसंत ऋतु आगमन, वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म दिवस आदि घटनाओं के विषय में विस्तार से बतायाI कार्यक्रम मे विद्यालय के भैया /बहनों अभिभावकों तथा आचार्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I
Tags
Local news