हमारा शिक्षालय संस्था द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी का पावन पर्व

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। सेक्टर 63 स्थित निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर हमारा शिक्षालय फ़ाउंडेशन एवं राष्ट्र सेविका समिति द्वारा बसंत पंचमी का पर्व बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण सरस्वती पूजा, सरस्वती वंदना एवं पाठ्य सामग्री का मुफ़्त वितरण रहा। 

कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति से इंदु कैंथोला रामनगर कार्यवाहिका , नीरू ढोंडियाल रामनगर बौद्धिक प्रमुख एवं विद्या रावत नोएडा महानगर पर्यावरण प्रमुख उपस्थित रहींl जिन्होंने बच्चों को अनेक प्रकार के गीत कराए एवं खाद्य सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

शिक्षालय के सुपरस्टार्स ने अपनी बुलंद आवाज़ में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए। बच्चे स्कूल बैग, कॉपी पेंसिल, रबड़, कट्टर पाकर बहूत ही प्रसन्न हुए एवं सभी ने कहा कि हम सभी शिक्षित हो अपने माता पिता एवं देश का नाम रोशन करेंगे। हमारा शिक्षालय फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी हिन्दू त्योहारों में से एक प्रमुख त्योहार है इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र पहन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं एवं पेड़ों पर लगे रंग बिरंगे नए फूलों की सुगंध से अपना अंतर्मन सुगंधित करते हैं। इस मौक़े पर संस्था के कई ओर साथी एवं अध्यापिका उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post