Khabar Morning हापुड़ । बेकद्री तो देखिए अपने स्वाद की यारों, जहां बिकते थे हजारों में आज उसकी कीमत कुछ नहीं। गोभी की इतनी बेकदरी हो रही है कि मांग न होने के कारण हापुड़ मंडी में गोभी पशुओं का निवाला बन रही है।
हापुड़ सब्जी मंडी में मंगलवार को फूल गोभी की भारी आवकें हुई और 20 किलो गोभी की पिन्नी करीब 40 रुपए की बिकी। जैसे-जैसे मंडी में गोभी की आवकें बढ़ती रही और दिन ढलता गया, तो बाजार से ग्राहक गायब हो गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारी मात्रा में गोभी बिना बिके रह गई। यह सिलसिला गत कई दिनों से चल रहा था। जब गोभी का खरीददार नहीं रहा तो व्यापारियों ने गोभी मवेशियों को डाल दी, जो हमारे आवारा पशुओं का निवाला बनी।
गोभी के भावों में निरंतर मंदी से किसान भी नुकसान में है। अन्य उपभोक्ता मंडियों से गोभी की कोई मांग नहीं आई है। बताते है कि अन्य मंडियों में भी गोभी की खूब आवक हो रही है। थोड़ी बहुंत गोभी की मांग शादी वालों, पकौड़ी वालों तथा उपभोक्ता की है।