Hapur news: वीसी साहब आफिस से बाहर निकालकर तो देखो, आपको अदना दिखाई देगा अपना ही विभाग

पूरे जनपद में दिखाई देगा तेजी से पनपता अवैध प्लाटिंग का गौरख-धंधा 

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। शहरी क्षेत्र के आस-पास और कस्बा बाबूगढ़ में अवैध निर्माण दिन-रात जोर पकड़ रहा है। इतना ही नहीं, अधिकारियों की नाक के नीचे भी अवैध निर्माण हो रहे हैं। धीरे-धीरे करके अवैध निर्माण मौजूदा समय में अपनी चरम सीमा पर है। वहीं हापुड़ की मोदीनगर रोड, दस्तोई रोड आदि इलाकों में अवैध निर्माण, मिट्टी का अवैध भराव जारी है। अवैध प्लाटिंग का धंधा भी काफी तेजी से पनप रहा है। बाबूगढ़ क्षेत्र में भी अवैध निर्माण हो रहा है। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ शिकंजा न कसे जाने की वजह से उनके हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

बाबूगढ़ के नए हाईवे के पास हाल ही में एचपीडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की थी लेकिन उसके बाद अवैध प्लाटिंग का धंधा फिर से पनप रहा है। यहां नई प्लाटिंग चालू हो गई है जिस पर कार्रवाई न होने की वजह से भोले भाले लोगों को बातों में उलझा कर फंसाया जा रहा है। हापुड़ की बात करें तो मोदीनगर रोड पर गांव बदनौली के आसपास भी अवैध फ्लोटिंग का धंधा काफी तेजी से चल रहा है। यहां पर अवैध प्लाटिंग इस कदर हो रही है कि लोग यहां जमकर प्लॉट खरीद रहे हैं। 

अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर तो लगातार सौदा बेच रहे हैं और भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। वहीं बदनौली गांव के पास मोदी नगर रोड पर एक भवन का निर्माण भी सड़क पर चल रहा है जिससे पहले यहां अवैध रूप से मिट्टी का भराव किया गया। मोदीनगर रोड पर एक और स्थान पर अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है जिसकी वीडियो भी सामने आई है। अवैध निर्माण की बात करें तो असौड़ा-दोयमी रोड पर भी अवैध प्लॉटिंग काटी जा रही है। 

दोयमी मार्ग पर बहु-मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है। दोयमी में रेलवे लाइन के पास अवैध प्लाटिंग काटने की तैयारी है जहां अवैध प्लॉटिंग से पहले मिट्टी का भराव किया गया और इसका सौदा भी बाजार में उतरा है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन के सामने दानिश जिलानी का  भी अवैध रूप से बेसमेंट का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। हापुड़ की इंद्रगढ़ी की बात करें तो यहां भी अवैध प्लाटिंग काटकर बेच रही है और लोगों को झांसा दिया जा रहा है। दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के पास भी भवन का अवैध रूप से निर्माण हो रहा है। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न होने पर नियमों को ताख पर रख नियम विरुद्ध निर्माण चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post