प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। श्री जी की रसोई की सहायतार्थ नोएडा स्टेडियम में चल रही दिव्य श्री रामकथा में आज चौथे दिन भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। आज की कथा में परम पूजनीय विजय कौशल जी महाराज ने भगवान की अनेक लीलाओं की चर्चा की और बताया की जहां भी हमको भगवान की कथा सुनने को मिले हमको वहा बहाना बनाकर भी जाना चाहिए ।
महाराज मनु और माता सतरूपा की कथा का वर्णन करते हैं महाराज जी ने बताया कि कैसे सब राजसी सुख छोड़कर तपस्या की और भगवत धाम की प्राप्ति की । रामजन्मोत्सव की खुशी में आज की कथा में ऐसा लगा जैसे साक्षात सारा अवध आज कथा के प्रांगड़ में आ गया हो। सभी भक्ति खुशी खुशी नाचते हुए और बधाई देते हुए नजर आएl महाराज जी ने भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण जी, भरत जी एवं शत्रुघ्न जी के नाम की महिमा का वर्णन किया ।
आज की कथा में 2300 से 2500 के बीच भक्त शामिल हुए। आज की कथा में राज मंत्री ब्रिजेश सिंह, भाजपा नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक विमला बाथम, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, लोकेश कश्यप, शशिधर उपाध्याय, संजय कृष्ण , कपिल त्यागी, मीरा वार्ष्णेय, पूर्व शामली विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व शामली नगरपालिका अध्यक्ष अंजना बंसल, विजय गर्ग , एम डी यथार्थ हॉपिटल कपिल त्यागी आदि ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया।
कथा के प्रारंभ में मंगलमय परिवार नोएडा के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने सभी का स्वागत किया एवं उनसे वृन्दावन में चल रही श्रीजी रसोई से जुड़ने के लिए आह्वान किया। कथा में नेवैद्य शर्मा, परमात्मा शरण बंसल, धर्मपाल गोयल, एन के अग्रवाल, एस एन गोयल, प्रमोद शर्मा, संजय गोयल, संजय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल , महेंद्र शाह, विमल अग्रवाल, मुकुल वाजपेयी, राजीव अजमानी , मनीष गुप्ता, संदीप तायल, पवन शर्मा, संजय बाली, अजय पुन्डीर, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।