देव विद्या पीठ ऐकेडमी एवं एकेजेसीसी कोचिंग सेंटर में धूमधाम से बसंत पंचमी पर्व मनाया गया

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । देव विद्या पीठ ऐकेडमी एवं एकेजेसीसी कोचिंग सेंटर छिजारसी सेक्टर 63 मे धूमधाम से बसंत पंचमी पर्व मनाया गयाl प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के पर्व पर एकेजेसीसी कोचिंग सेंटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वही अजीत कुमार बंटी के आवास पर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर जागरण हुआ।

देव विद्या पीठ ऐकेडमी एवं जे. एम. एस. कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राजेश मिश्रा के संस्थान में विधि विधान के साथ माँ सरस्वती का पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयाl जिसमे हरि किशोर कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में रहे। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए हरि किशोर ने कहा की छिजारसी मे विगत कई वर्षों से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से बसंत पंचमी पर्व मनाया जाता है।

 कार्यक्रम मे बब्बन कुमार , अजीत कुमार, बंटी कुमार , भगवान मिश्रा, अजय सिन्हा, अमरजीत कुमार, अतिथि के रूप में बलवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू यादव, प्रदीप शर्मा , देवेंद्र शर्मा , मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, हिमांशु सिंह , मनोज उपाध्याय , रोहित ठाकुर, राहुल ठाकुर, एस. एन. झा , रंजन, राजेश राय मास्टर , प्रमोद पाठक , पिंटू , उमेश , राकेश, राजेश सिंह, रमन ,धर्मेंद्र चौहान, राहुल मिश्रा, प्रदीप चौहान , नवनीत एवं कालोनी के अनेको भक्तजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post