प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा में बसंत पंचमी कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय में आए मुख्य अतिथि बिस्वरूप दत्ता (आईटी कॉम टैक्निकल ऑर्किटेक्ट ) पत्नी रूप ज्योति कोंवर ( ई सी सी ई इंचार्ज ) ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। इस पावन अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका स्वल्पा पांडेय ने बसंत पंचमी की महत्ता एवं वीर हकीकत राय के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय प्रबंधक रजनीश नारंग सपत्नी सोनिया नारंग , बिस्वरूप दत्ता सपत्नी रूप ज्योति कौंवर , काव्यांश गिरि सपत्नी सुष्मिता गिरि उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक नीरज मंडोला के द्वारा हवन एवं पूजा पाठ विधि विधानपूर्वक किया गया ।
सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं ने हवन कुंड में आहुति देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य सदस्य के रूप में सत्यवीर सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, देवचन्द मिश्रा , विद्यालय प्रधानाचार्य सोमगिरि गोस्वामी, शिक्षकगण एवं शिक्षार्थियों की उपस्थिति रहीं।