एक्शन में आया एचपीडीए, अब सील होंगे सभी अवैध निर्माण

 लाइट...कैमरा...एक्शन...की तर्ज पर किया जाएगा कार्य- एचपीडीए   

पवन पाराशर खबर मार्निंग

हापुड़। अब एचपीडीए की तर्ज बिल्कुल लाइट...कैमरा...एक्शन...वाली होने जा रही है। अब जो फिल्म अवैध निर्माण व कालोनियाँ विकसित करने वालों की बनने जा रही है उसके निर्माता एचपीडीए के वी॰सी होंगे, निर्देशक होंगे सचिव, कलाकार और कैमरामेन की भूमिका विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी निभाएंगे। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के मुताबिक जनपद में लगातार विकसित हो रही अवैध कालोनियों के मालिकों व अवैध निर्माण करने वालों की मिल रही शिकायतों से हम तंग आ चुके हैं साथ ही इन लोगों के कारनामे मीडिया की भी सुर्खियां बन रहे हैं। अब ऐसे मामलों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कालोनियों पर बाबा का बुलडोजर चलेगा और अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से सील किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में बड़े स्तर पर हो रही अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की थी, जिनमें एचपीडीए के अधिकारियों व टीम ने किसान देवेंद्र, विकासकर्ता रविंद्र व मोहम्मद जावेद आदि द्वारा शाहपुर जट पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-9 ओवर ब्रिज से पहले हापुड़ में 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, किसान अशोक कुमार पुत्र रोहतास, विकासकर्ता विनोद कुमार द्वारा शाहपुर जट बाबूगढ़ में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, जितेंद्र पुत्र गजपत, मंजू पत्नी हरेंद्र सिंह, लविश पुत्र हरेंद्र सिंह द्वारा गांव फतेहपुर नया बाईपास कुचेसर चौपला हापुड़ पर 25,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग समेत पांच प्रकरणों में धवस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दूबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।

वहीं बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन के सामने एक दानिश जिलानी नाम का व्यक्ति बेसमेंट व अन्य अवैध निर्माण करा रहा है। राज्य सरकार ने बेसमेंट के अंदर संचालित संस्थान व दुकानों में हो रहे हादसों की वजह से फिलहाल इस पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी दानिश के अवैध कार्य ओर नजर भरकर तक नहीं देख रहे थे। बताया जा रहा है कि अब उस अवैध निर्माण पर लेंटर डालने की तैयारी की जा रही है। 

अभी तक यह मामला एचपीडीए के सचिव प्रवीण कुमार की जानकारी में नहीं था लेकिन अब एक शिकायती पत्र के माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। एचपीडीए के सचिव ने उस अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश अपने सनिध्य अधिकारी को जारी कर दिए है। साथ ही कहा है कि बिना नक्शा पास कराए जितने भी अवैध निर्माण हो रहे हैं उन सभी पर कार्रवाई करने के लिए रूपरेखा तैयार कराई जाए ताकि कोई भविष्य में अवैध निर्माण करने की सौंच भी न सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post