Hapur news: हापुड़ में चोर हुए मस्त तो पुलिस हुई पस्त

Khabar Morning, हापुड़। मौजूदा समय में शहरी क्षेत्र में चोरों का इतना अधिक बोलबाला है कि कानून के लंबे हाथ भी उनके गिरेबान तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। सच्चाई तो यह है चोर इस समय पूरे मस्त नजर आ रहे हैं, इसके विपरीत हमारी पुलिस पस्त। अपने चोरी के तांडव को बरकरार रखते हुए चोरों ने मोहल्ला किशन गंज स्थित एक होलसेन की दुकान को अपना निशाना बनाया और उसकी दीवार में कूमल करके अंदर घुस गए। साथ ही दुकान में रखे गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह हुई जब उसने अपनी दुकान का ताला खोला तो वहाँ के हालत देख उसके होश फाख्ता हो गए।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला किशन गंज में उमंग सिंहल की अंडर गार्मेंट्स, जूते-चप्पल की होलसेल की दुकान है। सोमवार की रात उमंग अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। रात्रि में किसी समय चोर दुकान पर पहुंचे फिर दुकान की दीवार में कूमल करके उसके अंदर प्रवेश कर गए। बताया जाता है कि चोरों ने समान इधर-उधर फेंककर दुकान के अंदर पूरा तांडव किया। साथ ही गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम की जानकारी उमंग को दुकान पर जाने के बाद हुई। जब उमंग ने दुकान का ताला खोलकर शटर ऊपर किया तो दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा देख उसके होश उड़ गए। साथ ही गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे 50 हजार रुपए भी गायब थे।

उमंग ने बताया कि बैंक की लगातार छुट्टी होने के कारण वह रुपयों को अपने खाते में जमा नहीं करा पाया था। इधर उमंग ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की वारदात का समाचार सुनकर पुलिस दुकान पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सच्चाई तो यह है कि चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।

गाँव हैदरपुर में भी गीता के मकान को चोरों ने रविवार रात अपना निशाना बनाया था। जहां से चोर 15 हजार रुपए की नकदी, करीब साढ़े चार लाख रुपए के आभूषणों को चोरों ने चुराकर फरार हो गए थे, पुलिस अभी तक लकीर पीटकर अपनी पीठ थपथपा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post