हापुड़ (Khabar Morning संवाददाता)। विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को एक बार फिर कोहरे ने दस्तक दी जिससे दृश्यता घट गई। विजिबिलिटी प्रभावित होने की वजह से वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कोहरा पड़ने से वाहन चलाने में लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही ठंड के कारण लोग मजबूरी में ही घरों के बाहर निकले। हालांकि कोहरे के पश्चात सूर्य देवता ने दर्शन दिए। इसके बाद लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को एक बार फिर कोहरा पड़ने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। वाहन चालक पार्किंग लाइट के साथ-साथ हेडलाइट व फॉग लैंप का इस्तेमाल करते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह 10 बजे के आसपास लोगों को कोहरे से निजात मिली और सूर्य देवता निकल आए। इसके बाद सर्दी से भी राहत मिली।