तलाक... तलाक... तलाक...बन गया गले की फांस

पवन पाराशर,Khabar Morning, हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कचहरी के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला मजीदपुरा निवासी गजाला ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन जनवरी को ग्राम शाहजहांपुर थाना किठौर जिला मेरठ के निवासी नवेद के साथ उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही पीड़िता को पति नवेद व उसके परिवार वालो ने अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट, गाली गलौच,बात-बात पर ताने मारने व मारपीट कर शारीरिक शोषण करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। करीब दो वर्ष पूर्व घर से निकाल दिया था, तभी से पीड़िता अपने मायके में रह रही है। इस दौरान आरोपियों ने कभी भी उसे वापस लाने का प्रयास नहीं किया था।

पीड़िता और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। तीन फरवरी को पीड़िता न्यायालय में विचाराधीन केस के मामले में गई थी। पति नवेद अपनी बहन गुलफशा के साथ भी आया था। पीड़िता ने बताया कि जब वह कचहरी गेट के सामने पहुंची तो नवेद और उसकी बहन मिले। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रोष व्यक्त करते धमकी दी। पीड़िता ने विरोध किया तो ननद ने उसके पति से कहा कि तलाक देकर किस्सा ही खत्म कर दे। इसे सुनते ही पति नवेद ने उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले जाँच कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post