प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट ने क्रिप्लेक्स क्रिकेट ग्राउंड में अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स लीग का उद्घाटन किया जिसमें एक रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ l यह मैच प्रभात पैट्रियट्स (प्रभात नमकीन) और पीडीसीसी सेवियर्स (प्याल डाइबिटिक केयर सेंटर, फरीदाबाद) के बीच हुआ । राकेश भगत और उनकी टीम आशीष शाक्य, आकाश सिंह, शुभम शेखर और रीतु मावर की अगुवाई में मैच की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। टॉस शुभम शेखर पीडीसीसी वारियर्स के कप्तान ने जीता और आकाश सिंह की प्रभात पैट्रियट्स को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस रोमांचक नॉकआउट मैच में पीडीसीसी सेवियर्स ने जीत हासिल की और गोल्ड कैटेगरी के लिए क्वालीफाई किया। मैन ऑफ द मैच बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशांत प्रजापति (86 रन) रहे ।
प्रशांत गुप्ता को बॉलर ऑफ द मैच (2 विकेट, सिर्फ 5 रन पर) मिला l हैरी सिंह को फाइटर ऑफ द मैच और आकाश कुशवाहा जोंटी ऑफ द मैच रहे l मेंटर राजेंद्र कुशवाहा, उदय शंकर सिंह कुशवाहा और प्रेसिडेंट भुवनेश्वर पाल सिंह ने शहर से बाहर रहते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस खास अवसर पर शिव शरण कुशवाह, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाह, राजेश गुप्ता और कविता भगत आदि की गरिमामय उपस्थिति रही l मैच को द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का संचालन आशीष शाक्य, रीतु मावर और राकेश भगत ने किया।