आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। तेहरा मोड अलीगढ़ में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष तारावती के नेतृत्व में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें गंगीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग तेहरा मोड से गोपी और लगभग 50 गांव को जोड़ने वाले रास्ते की खस्ता हालत को लेकर चिंतन किया गया। इसके अलावा गांव देहात में बिजली विभाग की मनमानी, कुछ गांव में लेखपाल की मनमानी द्वारा खेतों की नपत दबंग लोगों के कहने में आकर न करना। ऐसी अन्य और समस्याओं को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम लोग इतनी दूर से चलकर उनकी समस्याओं के लिए आ सकते हैं और आप लोग इसी शहर में रहकर किसान मजदूर भाइयों की समस्याओं को क्यों नहीं सुनते? आपका कार्य ही किसान मजदूर आमजन की समस्या सुनना और उनका निस्तारण करना है। फिर आप समय पर उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं करते। आपके रवैया को देखकर ऐसा लगता है कि गरीब किसान मजदूर भाई हमेशा सड़कों पर रहे रोड जाम करते रहें और धरना प्रदर्शन करते रहें। यदि आप समय पर कार्य करने लगेंगे तो शायद मैं समझता हूं देश व प्रदेश में और अलीगढ़ जिले में कहीं कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा। आज के दिए ज्ञापन के बाद समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो तेरा मोड पर धरना देने का काम किसान सेना करेगी और धरना चलेगा जब तक एक-एक समस्याओं का निस्तारण पूरी तरह से नहीं हो जाता।
राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी जय जवान जय किसान के नारे के साथ कहा कि तेहरा मोड पर जून 2024 में किसान पंचायत की गई थी। उस वक्त अधिकारियों ने कहा कि रोड जल्द से जल्द बन जाएगा और जो भी समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से हमें बताई गई है निस्तारण जल्दी ही कर दिया जाएगा परंतु प्रशासन ने ज्ञापन लेने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया लेकिन अब हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं यदि हमारी समस्याओं का निस्तारण एक हफ्ते के अंदर नहीं हुआ तो मजबूरन हमें अलीगढ़ व अन्य जिलों से अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बुलाकर तेरा मोड बंद करके धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा।
पंचायत का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया। उन्होने शासन- प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि हमारी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान सेना मजबूरन रोड पर धरना प्रदर्शन करेगी।
पंचायत में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष पप्पू अल्वी, अफरोज खान राष्ट्रीय मंत्री, युवा प्रदेश अध्यक्ष डागर, डॉ अकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, इमरान खान प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, असीम पठान प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ, राहुल यादव जिला अध्यक्ष, अंकुश बंधन मंडल अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, विष्णु यादव जिला संगठन प्रभारी, ममसाद अली जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, बबलू अहमद जिलाध्यक्ष युवा, अतीक अहमद जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, वकील अहमद ब्लॉक अध्यक्ष गंगीरी, जिलाध्यक्ष रहबर शेरवानी अल्पसंख्यक विभाग, संदीप यादव मंडल उपाध्यक्ष, अखिल कसाना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।