Hapur news: बदनौली के पास जमकर काटी जा रही हैं अवैध प्लाटिंग

 शमशाद अली खबर मार्निंग

हापुड़। मोदीनगर रोड पर स्थित गांव बदनौली के पास अवैध प्लाटिंग का धंधा करने वाले इन दिनों दो से अधिक विभागों की रडार पर है। विद्युत विभाग तथा प्राधिकरण के साथ-साथ अन्य विभागों की नजर इस अवैध प्लाटिंग पर है। हो भी क्यों ना क्योंकि यहां पर अवैध कालोनी काटने वालों ने बिजली विभाग के बड़े टावर के चारों ओर गोल चक्कर जो बना दिया है। 

साथ ही कृषि विभाग की भूमि को खरीद कर खंड को भूखंडों में बेचा जा रहा है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन न जाने क्यों अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे जिससे अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद है और अवैध प्लाटिंग का सौदा भी पिछले कुछ महीनों से बाजार में दौड़ रहा है। भोले-भाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर अवैध प्लाटिंग में भूखंड खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जबकि प्राधिकरण का कहना है कि अवैध कॉलोनी व अवैध प्लाटिंग में लोग प्लॉट इत्यादि ना खरीदें। बदनौली गांव के पास अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध प्लाटिंग काफी तेजी से काटी जा रही है। 

यहां पर आने वाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए जा रहे हैं। सड़क बिछाकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर तो तस्वीर कुछ और ही है। अवैध प्लाटिंग काटने वाले धुरंधरों को किसी का खौफ नहीं है जो कि काफी तेजी से अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं और लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं। दलाल भी खूब सक्रिय हैं जो अवैध प्लाटिंग के प्लाट का सौदा बाजार में लिए फिर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post