Hapur news: वांछितों के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा

Khabar Morning संवाददाता हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ोदा सिहानी गांव में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार वांछित आरोपियों के घर पुलिस ने गुरुवार को कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी भी कराई। 

थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को गांव बडौदा सिहानी के उजैफ, अनस व शाद पर गांव के ही आबिद, नाजिम, महबूब व जीशान ने धारदार हथियार व ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में अनस गंभीर रूप से घायल हो गया था। उजैफ व शाद को भी चोट आई थी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 

तलाश के बावजूद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी जिसके चलते वांछित आरोपियों के घर पर कुर्की के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया। मुनादी कराकर आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई। आरोपियों के न्यायालय में आत्मसमर्पण न करने पर आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post