Hapur news: ग्रामीण धोबी समाज की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 Khabar Morning संवाददाता हापुड़। ग्रामीण धोबी समाज की एक बैठक रफीक नगर में महमूद अली के निवास पर संपन्न हुई, जिसमे ग्रामीण धोबी समाज ने यह निर्णय लिया कि हमारा साकी चौधरी शहर के साकी चौधरी से अलग होना चाहिए। 

काफी चर्चाओं के बाद सभी ग्रामीण धोबी समाज का ये निर्णय लिया गया कि महमूद अली को चौधरी, मेंबर साबिर अली को साकी, सलीम को सदर बनाया गया। सैकड़ों की तादात में सभी ग्रामीण धोबी समाज ने चुने गए तीनों पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की और चुने गए तीनो पदाधिकारियों के पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इस मौके पर महमूद अली ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। साथ ही ग्रामीण धोबी समाज के लिए वह तन, मन, धन से सेवा करेंगे। मेंबर साबिर अली ने कहा कि वह ग्रामीण धोबी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम करेंगे और अपने समाज के लिए हमेशा आगे खड़े मिलेंगे। वहीं सलीम ने अपने वक्तव में कहा कि हमारा ग्रामीण धोबी समाज काफी पिछड़ा हुआ है। उसमें जागरूकता लाने की जरूरत है। हम सब मिलकर अपने समाज में जागरूकता लाने का काम करेंगे ताकि समाज के लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

बैठक में आबिद हुसैन, अनवर, इस्लामुद्दीन, नफीस, बाबू, गबरुद्दीन, रफीक, खलील, नसूरिद्दीन, वसीम, रियासत, समयदीन, युनूस समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post