शमशाद अली खबर मार्निंग
हापुड़। थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मकान एग्रीमेंट को लेकर अपने ही दोस्त पर फायरिंग कर दी। लोगों ने मौके पर आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चेतन कुमार ने अरुण से मकान का एग्रीमेंट किया था। चेतन का कहना है कि उसने पूरा भुगतान भी कर दिया था। इसके बावजूद अरुण और कुलदीप लगातार अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहे थे। मामला रविवार की रात का है जब चेतन अपने दोस्त विनीत, जीतू के साथ हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा था। तभी कुलदीप वहां पहुंचा और अवैध तमंचे से उसने अरुण पर फायरिंग कर दी।
गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चेतन और उसके साथ साथी इस दौरान बाल बाल बच गए जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए कुलदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कुलदीप को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।