सिंभावली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा 11 गिरफ्तार

Khabar Morning संवाददाता हापुड़।  सिंभावली पुलिस ने गांव बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 11 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने माल बेचकर हासिल हुए 12 हजार रुपए, एक-एक इनवर्टर मय बैटरा तथा मथुरा की एक कंपनी से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। 

मथुरा कंपनी से आरोपियों ने 20 सिलाई मशीन, दो इंटरलॉक मशीन, 26 छोटे बड़े धागा लपेटने के रोलर, 12 लोहे की रोड पेंचदार आदि सामान बरामद किया है। इसी के साथ घटना में इस्तेमाल बुलेरो पिकअप, आई-10 गाड़ी और अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है। 

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तालिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल पता गांव पाली सादकपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद, धर्मेंद्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव औरंगाबाद वाहपुर थाना आहार जनपद बुलंदशहर, अनीश पुत्र मोमिन निवासी गांव भूड़ बराल थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ हाल पता मयूर विहार लाइन पर डासना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद, फखरुद्दीन पुत्र जफरुद्दीन निवासी गांव टोड़ी नंगला थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर हाल पता गांव पीपलैड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़, शोएब पुत्र फरियाद निवासी मौला रफीकाबाद कस्बा डासना थाना वेब सीरीज जनपद गाजियाबाद, शादाब पुत्र बजारत अली निवासी गांव मोहल्ला गड़ मस्जिद कस्बा व थाना गुलावठी जनता बुलंदशहर, राशिद पुत्र इस्लाम निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, अब्दुल खालिद पुत्र वकील अब्बासी निवासी मयूर विहार कस्बा डासना थाना वेब सिटी जनपद गाजियाबाद, नोमान पुत्र शाकिब निवासी गली नंबर-3 रूपनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, अशरफ पुत्र हकीमुद्दीन निवासी वार्ड नंबर तीन हॉर्स फार्म वाली गली कस्बा डासना थाना वेब सिटी जनपद गाजियाबाद और रोशन पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी गांव पहिया खरवार थाना लखनऊ जनपद मधुबनी बिहार हाल पता ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद नोएडा को गिरफ्तार किया है। 

हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में हापुड़ के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिन्हें पुलिस ने वेठ नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है जो बंद फैक्ट्री, फार्म हाउस आदि स्थानों की रेकी करते हैं और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए धर्मेंद्र व अनीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में छिनैती, आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post