प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। सेक्टर 122 गोल पार्क नोएडा में होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा शिवाजी नगर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज में शांति सद्भाव और समरसता का भाव जगाने के उद्देश्य से समाज के सभी वर्गों समुदायों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को आनंद और उल्लास बनाए जाने में मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा । हरि गोपाल के निर्देशन में गीत संगीत और नृत्य की आनंदमय प्रस्तुति रही । हिरत सिसोदिया ने सुंदर भजन प्रस्तुत सबको भाव विभोर कर दिया । फूलों और रंगों से होली खेलते हुए नृत्य करते हुए पूरा गोल पार्क आनंद में हो गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महानगर कार्यवाह सत्येंद्र सिंह ने कहा की होली का पर्व परस्पर सारे मतभेद कटुता और वैमनस्य भूलाकर प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश देता है । हमारी एकता में ही राष्ट्र की अखंडता सुरक्षित है, एकता और अखंडता में ही राष्ट्र का विकास और समृद्धि है हमें मिलकर राष्ट्र निर्माण में यथासंभव यथाशक्ति सहयोग करना चाहिए l सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की वर्षा करके होली की शुभकामनाएं दी ।
होली मिलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघ चालक वीरेंद्र, भाग कार्यवाह भारत सिंह, नवनीत अग्रवाल, सेवा भारती के महामंत्री अमित सिंगला, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामकिशन यादव, महानगर सह सेवा प्रमुख रविंद्र रस्तोगी, रोहित सिंह, डॉ सुमन, बृजमोहन भट्ट, अविनाश अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह श्रवण कुमार, नीरज पुरोहित, गो सेवा प्रमुख प्रवीण, सत्यबली और राहुल पर्यावरण प्रमुख, ह्रिषिकेश भावे, अविनाश अग्रवाल, बृजेश शुक्ला, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार, केपी सिंह, जितेंद्र सिंह तोमर, आशांक मित्तल, धर्मेंद्र कुमार, विजय झा, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, डा सुनीता शर्मा, भाजपा महामंत्री लक्ष्मी सिंह, अंजना सिंह, डाॅ मुनीश प्रकाश अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मातृशक्ति और बालक बालिकाएं उपस्थित रहे ।
संचालन नगर कार्यवाह अभितोष ने किया तथा भारत माता की वंदना से कार्यक्रम का संपन्न हुआ और कार्यक्रम के पश्चात शीतल पेय तथा जलपान का वितरण किया गया।