प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। खुदीराम बोस उद्यान श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विगत बर्ष के तरफ भारतीय नव वर्ष के अवसर पर हिंदू मेला का आयोजन हुआ। मेला का उद्घाटन हनुमान चालीसा पाठ और हवन से प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि गायत्री चेतना केंद्र संयोजक बाल रूप शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा भारती नोएडा विभाग अध्यक्ष अनिल त्यागी, विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबही खान, वीरेंद्र सिंह, डा मुनीश प्रकाश अग्रवाल आदि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हीरत सिसौदिया के स्वागत गीत, सेवा भारती संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा राम सबरी मिलन नाटक मंचन और अनेक गीत नृत्य की प्रस्तुति रही। कीर्तन मंडली द्वारा सुंदर भजन से भक्तिमय वातावरण हो गया। कार्यक्रम में मेरठ प्रांत महिला संजोजिका मनीषा बिश्नोई, अजीत नागर, शशि पाल शर्मा, प्रवीण, अतुल, राष्ट्रीय सेविका समिति महानगर इंद्राणी मुखर्जी, भाजपा अध्यक्ष नोएडा महानगर महेश चौहान, मंडल अध्यक्ष राम किशन यादव, चौधरी नवाब सिंह, अविनाश, हरि गोपाल गुप्ता, सदन शर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। हिंदू व्यवसायी और संघ के गतिविधि द्वारा स्वास्थय, शिक्षा, पुस्तक केंद्र, नव वर्ष सामग्री, गौ सेवा, कुटुंब प्रबोधन, सेवा भारती, भाजपा आदि के स्टाल लगाए गए। स्थानीय एओए, आरडब्लूए प्रेसिडेंट, सेकेटरी को विशेष सम्मान किया गया । बच्चों के लिए झूला और मनोरंजन का विशेष प्रबंध था, जो बच्चों में आकर्षण का केंद्र था। मेले में पिछले वर्ष सेवा भारती द्वारा दिए गए ठेले पर मोमोज और अन्य आइस्क्रीम, पानी पूड़ी, चाउमीन, गन्ने का जूस, झाल मूरी आदि खाने पीने का स्टाल था। मेला आयोजक समिति के तपस दास, विजय झा, प्रदीप, दयानंद, संजीव, अशोक, अशंक, शैलेंद्र सुमन, दीपक झा, उमेश, अजीत, भावेशजी, मनीष , कमलेश, चन्द्रशे, बीरू, जितेन्द्र, शिव कुमार, दयानंद, संजीव,आनंदी, दीपिका आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम संयोजन में पूरे समय रहे।
Tags
Local news