सेक्टर 19 चौकी प्रभारी राहुल शर्मा ने लोगों से अनुशासन पूर्वक होली मनाने की अपील की

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। होली की त्यौहार पर सेक्टर 19 चौकी प्रभारी राहुल शर्मा और उपेंद्र सिंह  ने  शिवनगरी सेक्टर 17 जेजे कॉलोनी मे ग्रस्त कर लोगों से अनुशासन पूर्वक होली मनाने  की अपील की l गस्त पर निकले चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा और उपेंद्र सिंह लोगों से मिले उन्हें होली पर्व की शुभकामना दी और सभी से होली प्रेम पूर्वक, सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की l दीदी की रसोई ट्रस्ट की संचालिका अध्यक्ष रितु सिन्हा ने बताया कि चौकी प्रभारी राहुल शर्मा और उपेंद्र सिंह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के हैं । लोगों की परेशानिया सुनकर उनका प्रशासनिक तरीके से निपटारा करते हैं । उनसे मिलने पर एक परिवार के सदस्य का अनुभव होता है । उनका व्यवहार विचार संस्कार और प्रेम सबके लिए समान होता है । वह बहुत ही दयालु हृदय के हैं और गरीबों की मदद भी करते हैं । अगर किसी तरह की समस्या हो तो वह बड़े प्यार से उसका समाधान करते हैं । ऐसे पुलिस अफसर हो तभी जनता का भला होता है क्योंकि पुलिस  अगर अपने आप को पुलिस समझने लगती है तो जनता की परेशानियां बढ़ती है । अगर पुलिस परिवार की तरह जनता से मिले, अपनी ड्यूटी  ईमानदारी से करें और लोगों की समस्या का निपटारा करें तो रामराज आ जाए । उन्होंने कहा की मैं दोनों चौकी इंचार्ज को धन्यवाद देती हूं जो हमारे शिव नगरी सेक्टर 17 के जनता के लिए इन्होंने सक्रियता दिखाई, सभी से मिले l हम इनका दिल से स्वागत और सम्मान करते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post