प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । शहीद भगत सिंह पार्क सेक्टर 63 मे भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 धूमधाम से मनाया गया । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 का स्वागत बड़े उत्साह और उल्लास से किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ आदि सरसंघचालक प्रणाम से हुआ । कार्यक्रम प्रमुख हरि किशोर ने बताया की बीरमति बस्ती मे शहीद भगत सिंह पार्क में लगने वाली शहीद भगत सिंह शाखा पर भारतीय नव वर्ष धूमधाम से मनाया गयाl कार्यक्रम के अध्यक्ष मुक्तानंद शर्मा रहे और मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पांडेय का रहा । कार्यक्रम मे नगर कार्यवाह जितेंद्र सिंह, सह कार्यवाह राकेश सिंह, मनीष कुमार, सचिन सिन्हा, सुनील सिंह, आर्यन कुमार, मंटर यादव, राजेश राय मास्टर, अनिल शर्मा, योगेंद्र शर्मा, फौजी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Tags
Local news