हापुड़। थाना देहात क्षेत्र की एलएन रोड पर जिमखाना के समीप भीम नगर, न्यू भीम नगर में सड़क किनारे जलभराव होने की वजह से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं। पानी अक्सर भरा रहता है जिसमें कई बार तो लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
लोगों ने मामले में शीघ्र से शीघ्र स्थाई समाधान की मांग की है। आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए यह रास्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है लेकिन समस्या यह है कि यह रास्ता क्षतिग्रस्त है जिसकी वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है। स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द नाले का निर्माण पूरा हो जिसके चलते जल भराव की समस्या से उन्हें निजात मिल सके। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क की भी मरम्मत कराई जाए।
Tags
Hapur news