राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने डीएम को सौपा ज्ञापन

 हापुड़। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार त्यागी ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर जनपद कबीर नगर के थाना महुली के गाँव कर्री में होली पर हुए हुड़दंग में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने की शिकायत की है। 

अरविंद कुमार त्यागी ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में कहा है कि जनपद जनपद कबीर नगर के थाना महुली के गाँव कर्री में होली के पर्व पर प्रतिबंधित शराब अवैध सेवन कर डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसे पुलिस व प्रशासन ने जातीय रूप देकर (राजभर बनाम भूमिहार और पिछड़ी जाति पर दबंगों का अत्याचार) के रूप में एक तरफा कार्रवाई की क्योंकि कुछ सालों से स्वर्ण समाज को दबंग की संज्ञा दे दी गई है। इस विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे प्ररंतु पुलिस व प्रशासन ने केवल राजभर समाज की ओर से अभियोग दर्ज कर भूमिहार व यादव समाज के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है परंतु भूमिहार समाज के गंभीर रूप से घायल को दबंग बनाकर उनके ही खिलाफ अभियोग दर्ज कर दिया।

पत्र में राष्ट्रपति से मांग की गई कि पुलिस निदेशक को आदेशित किया जाए कि वह जनपद जनपद कबीर नगर के जिला प्रशासन व पुलिस को अपने पद का दुरुपयोग करके उक्त घटना को न्याय संगत कार्रवाई न कर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए जातीय आधार पर फैलाने का असंवैधानिक कार्य करने के विरुद्ध में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जनपद से हटाया जाए जिससे भारत के प्रत्येक नागरिक को संविधान के तहत न्याय मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post