सशक्त समाज के लिए नारी का सम्मान जरूरी: अशफाक अहमद

Khabar Morning संवाददाता, प्रयागराज। भारद्वाज गुरुकुलम संस्थान रुद्रापुर प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य अशफाक अहमद ने कहा कि महिलाएं किसी भी राष्ट्र के लिए निर्माण और विकास का मुख्य आधार है। 

मातृशक्ति के स्वावलंबन सम्मान और सतत विकास के लिए हमको और आपको कृत संकल्पित होना चाहिए। हमारी बहन बेटियां समर्थ बने खुशहाल रहें सब के चेहरे पर सदैव मुस्कान रहे उनका आदर सम्मान सदैव बना रहे यह हमारा आपका कर्तव्य है। हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा हम दुनिया में तभी अपने देश का सम्मान बढ़ा पाएंगे जब हम नारी सशक्तिकरण और उनका सम्मान करते रहेंगे। जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता भी निवास करते हैं। आज महिलाएं दुनिया भर में अपना परचम लहरा रही हैं। महिलाएं हमारे उत्थान और प्रगति की प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हें हर समय समर्पण भाव से सम्मान देना चाहिए । नारी किसी भी परिवार को स्वर्ग बना देती है। सशक्त समाज के लिए नारी का सम्मान जरूरी होता है । कार्यक्रम में सभी महिलाओं का सम्मान किया गया उन्हें साल और माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शरद उपाध्याय,एडवोकेट देवराज उपाध्याय,श्वेता श्रीवास्तव,प्रतिमा तिवारी,रचना पांडे,रागिनी,महिमा, शिफा बानो, रेशमा बानो,सरस्वती देवी,इंदू देवी,नरगिस बानो,आदि लोग रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post