रजवाहे में तैरता मिला शव था निगरावठी के नईम का

 हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास रजवाहे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिला था। जिसे देखकर क्षेत्रवासियों के होश उड़ गए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। 

मृतक की पहचान गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव निगरावठी के नईम के रूप में हुई है जोकि एक हाथ से दिव्यांग था। मृतक के भाई राशिद पुत्र रहमत अली ने बताया कि उसका भाई 14 मार्च से लापता था जिसका शव रविवार को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा के रजवाहे में तैरता मिला। ग्रामीण रविवार की शाम को बाहर टहल रहे थे तो उनकी नजर रजवाहे में तैरते एक शव पर पड़ी।

इसके बाद उनमें हड़कंप मच गया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को पानी से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू किया। इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post