बुलन्दशहर। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यों की समीक्षा की गई। वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक प्राप्त किए गए लक्ष्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा किए जाने पर एआईजी स्टांप के द्वारा कोई भी सही जानकारी नहीं दिए जाने पर जिलाधिकारी ने बैठक में तैयारी के साथ नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। परिवहन, व्यापार कर, आबकारी, विद्युत, मंडी, खनन सहित सम्बंधित विभागों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है इसलिए सभी विभाग अपने अपने वार्षिक लक्ष्य को पूरा करें।
बैठक में राजस्व कार्यों की तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की गई। सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली को शत प्रतिशत रूप से लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त किया जाए। पट्टा आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाए। पट्टा आवंटन की सूचना पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। राजस्व वादों का भी समय से निस्तारण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Hapur news