गोरखनाथ धाम में होली का उल्लास चरम पर रहा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने परंपरागत तरीके से होलिका भस्म पूजन कर होली महोत्सव की शुरुआत की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने होलिका भस्म की पूजा कर आरती उतारी और श्रद्धालुओं को तिलक लगाया।
गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन के अगले दिन फाग उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी कुछ देर रुककर फाग गीतों का आनंद लिया और श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दीं।
परिसर में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे और गोवंश को अबीर-गुलाल लगाकर गुड़ खिलाया। उन्होंने मोरो और बत्तखों को भी दाना खिलाया, जिससे उनका जीव-जंतुओं के प्रति स्नेह स्पष्ट झलका। गोरखनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी परंपरा और भक्ति के संगम के बीच होली की उमंग देखने को मिली।