प्रथम खाटू श्याम फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा।  सेक्टर 34 में प्रथम खाटू श्याम फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विमला बाथम एवं सलाहकार भारत सरकार कमेटी गुरु शरण सिंह शामिल हुए । कार्यक्रम की जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव एवं सेवा समिति के सदस्य अमित पोरवाल ने बताया कि प्रथम खाटू श्याम फागुन महोत्सव में हारे के सहारे के नाम से प्रसिद्ध भगवान खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया l 56 भोग लगाकर भव्य झांकियां निकाली गयी एवं इत्र की वर्षा की गई जिसमे बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l बाबा खाटू श्याम के गुणगान के लिए तुलसी प्रभाकर, ध्रुव गोयल एवं मनोज अग्रवाल ने अपनी सुरीली आवाज में खाटू श्याम के भजनों से शमा बांध दिया l भक्त बाबा की भक्ति में नाचने झूमने लगे। 

कार्यक्रम में भंडारे की व्यवस्था थी जिसमें भक्त बाबा का प्रसाद ले रहे थे । कार्यक्रम में सेवा समिति के सुरेश पाल, एडवोकेट जितेन्द्र चौरसिया, रामप्रकाश, घनश्याम, अशोक गोयल, प्रणब मुखर्जी, सुभाष, भारत भूषण, जयदेव गुप्ता, सचिन सैनी, गंगा राम साहू, मनमोहन यादव, प्रमोद यादव, अजीत श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, एडवोकेट सुशांत, सुधांशु, ज्योति ठाकुर एवं राजकुमार चौहान आदि श्याम भक्तों ने सेवा की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post