राम राज्याभिषेक और हवन के साथ सप्त दिवसीय राम कथा हुई संपन्न

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। श्री दुर्गा माता मंदिर जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 73 मे आयोजित श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ मे राम राज्याभिषेक की कथा हुई । व्यास पीठ पर बैठे कथा वाचक श्री रविशंकर पाण्डेय जी महराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम राज्याभिषेक के लिए लंका से पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करते हैं। प्रभु के साथ पुष्पक विमान में मां सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, अंगद, नल-नील, सुग्रीव जी और द्विध मयंक तथा विभीषण जी साथ चले। प्रभु श्री राम मां सीता के साथ उस दिव्या सिंहासन पर विराजमान हुए। मुनियों ने वेद मंत्र का गान प्रारंभ किया। देवताओं ने आकाश से पुष्प वर्षा की। इसी के साथ श्री राम कथा विराम हुई और अगले दिन हवन के साथ संपन्न हुई ।

कथा एवं हवन मे न्यूज 24 के सुरेश पाण्डेय , जे पी इंटरप्राइजेज के सचिन सिंघल, लिलियम कॉस्मेटिक के मृत्युंजय चौधरी, भगवान सहाय, दैनिक जागरण के संतोष पाण्डेय , ओम मिथिला के राम जन्म  सिंह, देवव्रत , शशांक शिशोदिया, चंदन दुबे , राजेश , अभिषेक सिंह , चमन मिश्रा, संरक्षक वीरेंद्र सिंह, सह संरक्षक दीपक भारद्वाज, बालेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेश सिंह, भानु पाण्डेय, महावीर शर्मा, माता प्रसाद उपाध्याय, कृष्ण पाल शर्मा, गोपाल अवस्थी, शिवानंद तिवारी, बलराम पांडा, गोपाल सिंह, विक्रांत सिंह, विकास ठाकुर, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post