प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नई दिल्ली। पांच सितारा होटल "द ललिट" नई दिल्ली में जनशरनम संस्था और भोर लिविंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा प्रोग्राम आयोजित किया गया l जहाँ डॉ सुनीता जेटली मैनेजिंग डायरेक्टर भोर लिविंग ह्यूमैनली फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन एवं महासचिव आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 संजीव कुमार को समाज के लिए किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए "अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" से नवाजा गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी आरडब्लूए संजीव कुमार ने प्राप्त सम्मान के लिए भोर लिविंग ह्यूमैनली फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ सुनीता जेटली, राजेश जेटली और डॉ अशोक श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके द्वारा दिया गया सम्मान हमें और अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करता है।
Tags
National news