Khabar Morning संवाददाता, हापुड़। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के मोहल्ला खटीकान के एक मकान की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब दो लाख का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि विद्युत के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है जिसने फर्नीचर, एलसीडी, पलंग, ऐसी समेत अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। कुल दो लाख का माल जल कर राख हो गया। पड़ोसियों ने पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर की निचली मंजिल पर थे।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला खटीकान निवासी सुरेंद्र पुत्र सुम्मारी के मकान में अचानक आग लग गई। सुरेंद्र नगर पालिका परिषद पिलखुवा में कर्मचारी हैं। जैसे ही आग लगी तो आसपास मौजूद लोगों ने धुंआ निकलते देखा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।