नियो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा प्राइवेट चिकित्सकों ने ली आर्थराइटिस एवं हार्ट की जानकारी

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा ।  अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के चिकित्सकों ने नियो हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल की विशेष ट्रेनिंग ली। इस प्रोग्राम में नियो हॉस्पिटल के डॉ. अमित चुग ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट एवं डॉ.संजय शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा विशेष ट्रेनिंग में जो जानकारी मिली उससे सभी चिकित्सकों में खुशी का माहौल था। सभी चिकित्सकों ने बड़े ध्यान से जानकारी हासिल की। इस कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया पीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं मंच का संचालन राष्ट्रीय सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार गौर ने किया। फाउंडेशन द्वारा नियो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों एवं मार्केटिंग मैनेजर डा.अरशद इकबाल को फाउंडेशन के पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विशेष बधाई दी ओर कहा कि अगर इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होते रहे तो चिकित्सको को नई राह (मार्गदर्शन) मिलेगा। अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि हम नियो हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और जल्दी ही दोबारा किसी विशेष मेडिकल टॉपिक पर प्रोग्राम रखा जायेगा।जिससे चिकित्सक अपनी प्रैक्टिस में यह टिप्स प्रयोग में लाकर सभी को लाभान्वित कर सके। इस प्रोग्राम में उपस्थित फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह. उपाध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह, महासचिव डॉ. अरुण कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष मिश्रा , फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पाण्डेय, डॉ. राहुल उपाध्याय, डॉ.प्रदीप , डॉ. राजेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post