साइबर क्राइम के जरिए की लाखों की ठगी

  आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। मोहल्ला मजीदपुरा निवासी नजमुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दो लोगों पर साइबर के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

नजमुद्दीन का आरोप है कि करीब चार माह पूर्व उसकी मुलाक़ात लवली पुत्र इब्राहिम निवासी गांव धुंधारी थाना अमलिया जनपद पीलीभीत व मौ॰अरशद (जमजम ट्रेल्वर्स) से हुई। लवली ने उसे बताया कि उसकी एक उमराह-हज़ भेजने की ट्रेवल कंपनी शादनगर हैदराबाद तथा अरशद की जमजम ट्रेवल कंपनी जसौला, दिल्ली में स्थित है। उसने लवली व अरशद की बात पर विश्वास करके 8 लोगों को उमराह सऊदी अरब फरवरी व मार्च 2025 में भेजने की बात कही। 

उन्होने बताया आठ लोगों का खर्चा कुल 6 लाख 80000 आएगा। साथ ही लवली व अरशद ने कहा कि वे आपकी एडवांस फ्लाइट के लिए टिकट कराए देते हैं। उसके बाद आप रुपए दे देना। लवली ने वाट्सएप पर मौ॰ नजमुद्दीन, मौ॰ करामुद्दीन, समीना खातून, नरगिस कौसर, मौ॰ वायामूल हक व मौ॰ सिराजुद्दीन के दिल्ली से जददा जाने के 27 फरवरी के टिकट तथा 15 मार्च वापस आने के टिकट भेज दिए। 

नजमुद्दीन उसने लवली की बातों पर विश्वास करके विभिन्न खातों में में पूरे रुपए जमा करा दिए। बाद में पता चला कि उन्होने न तो वीजा दिया और एयर टिकट भी फर्जी दे दिए। जब उसने इस संबंध में दोनों से बात करनी चाही तो उन्होने कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं दिया। अब उन्होने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post