कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। क्षेत्र के गांव ख्योवाली मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर माता चंदो देवी लाइब्रेरी का शुभारंभ प्रदीप कुमार व फतेहाबाद परिवहन निगम के संस्थान प्रबंधक श्री सुभाष ढांढ ने संयुक्त रूप से किया।
जिला सिरसा के गांव ख्योवाली में संत स्वामी जीतवानंद जी महाराज के आशीर्वाद से संत शिरोमणि रविदास मंदिर व डॉ बी आर अंबेडकर भवन ख्योवाली में ई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया । बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे l प्रदीप कुमार व फतेहाबाद बस डिपो के संस्थान प्रबंधक श्री सुभाष ढांढ के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदीप सर ने कहा कि ख्योवाली में लाइब्रेरी खुलने से गांव के व आसपास के गांवों से भी प्रतियोगी छात्र छात्रा अब सुचारु रूप से अपना अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि ई लाइब्रेरी खुलने तथा बच्चों की सेल्फ स्टडी के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने अपने वक्तव्य में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श मानते हुऐ बताया कि बाबा साहेब खुद एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी थे।बाबा साहेब नीला कोट पहनते थे क्योंकि आसमान का रंग नीला होता है और आसमान सबके लिए एक होता है। उद्घाटन अवसर पर संस्थान प्रबंधक श्री सुभाष ढांढ ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। इससे बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के साथ हीं शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा। अंबेडकर सभा के अध्यक्ष अध्यापक रमन कुमार विराट ने बताया कि छात्र- छात्राओं के लिए वाई-फाई सुविधा से लैस इस लाइब्रेरी को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा। मंच संचालन अध्यापक सतीश कुमार विराट ने किया।इस पूरे कार्यक्रम के मार्गदर्शक कृष्णा लाइब्रेरी पन्नीवाला मोटा से गृह रक्षी विभाग में भजन लाल सिंहमार रहे।सभी आए हुए मेहमानों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पन्नीवाला मोटा की सरपंच मंजू बेनीवाल, जल कॉर्डिनेटर प्रदीप बेनीवाल,धर्मपाल मान,सुभाष गोदारा,हरिसिंह गोदारा,अध्यापक सतपाल घोड़ेला ,दयाराम बेनीवाल,मनोहर भाटिया,विनोद गोदारा,परवीन विराट,ओमप्रकाश आईतान,महेंद्र गोदारा,धर्मपाल गोदाराव कुलवीर रोलन समेत तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहें।